पेस्ट या फॉरवर्ड 
चुराया हुआ ज्ञान 
चुराए हुए शब्द 
चुराया हुआ कथ्य 
चुराई हुई सम्वेदनाये
चुराए हुए विचार 
चुराई हुई भावुकता 
सब कुछ सेलेक्ट आल, कॉपी, पेस्ट, या फिर सीधे फॉरवर्ड 
सिर्फ साबित करने की होड़, क्या..?
नहीं मालूम 
याद नहीं कब-कब, किसे-किसे, क्या-क्या, 
पेस्ट-फॉरवर्ड 
6/6 की पूरी खुली आँखों से अंधे रास्तो का सफ़र करते 
चल पड़ी है ये पूरी पीढ़ी 
हथेलिओं में रखे टच स्क्रीन दिमाग को 
उंगलिओं से टटोलते 
नष्ट हो जाने को 
शायद ये एक नयी तरह का
औशचविज़ है. 
-   
              -   बालकृष्ण अय्यर 
 
