सोमवार, 26 अक्तूबर 2009

प्रथम व्यक्ति का मंचन मुक्तिबोध समारोह में 19 नवंबर को


छत्तीसगढ़ आर्टस एंड थियेट्रिकल सोसायटी की प्रस्तुति "प्रथम व्यक्ति" का मंचन मुक्तिबोध समारोह में 19 नवंबर को शाम 7 बजे होगा, इस नाटक की यह तीसरी  प्रस्तुति होगी.  मुक्तिबोध समारोह देश में होने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है. इप्टा रायपुर के इस आयोजन में देश भर की चुनिंदा नाट्य संस्थायें आती हैं. इस वर्ष रतनथियम जैसे ख्यात रंगकर्मी की उपस्थिति इस आयोजन को एक नया आयाम देगी. भाई सुभा ष मिश्रा और उनके साथी सचमुच साधुवाद के पात्र हैं.

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2009

PRATHAM VYAKTI

प्रथम व्यक्ति का मंचन रायपुर में ....
रायपुर के मुक्ताकाशी मंच पर  हम लोगों  ने प्रथम व्यक्ति का मंचन किया , छत्तीसगढ़ आर्ट्स एंड थियेट्रिकल सोसाइटी  संस्था  के गठन के बाद  ये हमारा पहला  प्रयास था, छत्तीसगढ़ के दुर्ग  शहर  में  नाटक से सम्बंधित गतिविधियाँ  कम ही है, ज्यादातर  नाटक भिलाई में ही होते है. दुर्ग में नाटकों का माहौल बनाने का प्रयास जारी है. 

संजीव तिवारी ने अपने ब्लॉग में पूरा ज़िक्र किया है, फिर भी यहाँ कुछ फोटोग्राफ्स आपके लिए ....